गृहकर निर्धारण को लेकर नगर पालिका परिषद में एक गोष्ठी हुई संपन्न

संवाददाता सार्थक नायक

 

गुरसराय(झांसी) – नगर पालिका परिषद गुरसराय में एक गोष्ठी का आयोजन व्यापारी ओमप्रकाश लाला की अध्यक्षता में किया गया।गोष्टी में सर्वसम्मति से गृह कर,दुकान कर तथा सड़क पर दुकान लगाने वालों पर कर निर्धारण हेतु सभी समाजसेवियों से सुझाव लिए गए।अधिशासी अधिकारी अरविंद कुमार ने शासन के निर्देशों के बारे में अवगत कराया।इस दौरान अध्यक्ष जयपाल सिंह चौहान ने कहा कि सभी की सहमति तथा सभी के हितों को ध्यान में रखते हुए गृहकर निर्धारण होंगे।उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान जो वादा किया था कि गृहकर को 40% तक कम किया जाएगा।जिसमें गृहकर,लाइसेंस शुल्क,दुकान कर शामिल है।व्यापारियों द्वारा दिए गए सुझावों को चेयरमैन ने गंभीरता से लेते हुए सभी समस्याओं को शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया।जयपाल सिंह चौहान ने सभी के समक्ष पिछले दो माह में कराए गए विकास कार्यों को बताया जिसमें 40 क्रॉस का निर्माण,सफाई कर्मचारियों द्वारा नाला सफाई एवं जिन गलियों में जलभराव होता था।उनमें डस्ट डाली गई।एवं 2207 पेड़ों का वृक्षारोपण किया गया।राम तालाब का कायाकल्प कर घूमने योग्य बनाया जाएगा।गौशाला वास्ते धनराशि शासन से स्वीकृत कराई गई।नगर के विभिन्न स्थानों पर पानी पीने हेतु वाटर कूलर लगाए जाना है।नगर पालिका द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर 0571-297094 जारी किया।जिस पर नगरवासी अपनी समस्या को अवगत करा सकते हैं।तथा नगर के श्मशान घाटों का सुंदरीकरण,श्मशान घाटों में शोक सभा स्थल एवं टीन सेट लगाकर निर्माण कराना।पूर्व में कीमती जमीन पर अतिक्रमण व हार चुके मुकदमों की पुनः पैरवी की जा रही है। इस गोष्ठी में रमेश मौर्य,बद्रीप्रसाद त्रिपाठी,सनत जैन,अखिलेश पिपरैया,सतीश चौरसिया,हरिमोहन शर्मा,प्रसिद्ध नारायण यादव,श्याम शिवहरे,अरविंद गुप्ता,हरि खरे,रामनारायण पस्तोर,डॉ राजेंद्र सोनी,आत्माराम फौजी,राकेश सोनी,मानसिंह परिहार,संजीव सोनी,मोनू तपा,ओम हाटी वाले,अजय यादव,राकेश सोनी,राकेश त्रिपाठी,ओम मऊ वाले आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *