संवाददाता सार्थक नायक
गरौठा झाँसी! उपजिलाधिकारी गरौठा स्वेता साहू ने सभी से अपील करते हुए कहा की टीवी, पोलियों,डायरिया,निमोनिया, पीलिया,काली खांसी,गला घोंटू, हैपेटाइटिस बी,टेटनेस,खसरा,रुबैला, रतौंधी जैसी जानलेवा बीमारियों से वचाव हेतु सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 कार्यक्रम के अंतर्गत तीन चरणों में सभी ग्रामों में टीकाकरण पखवाड़ा चलाया जायेगा। जिसका प्रथम चरण 7 अगस्त से 12 अगस्त तक निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया की टीकाकरण पखवाड़ा के दौरान उप स्वास्थ्य केंद्र,आंगनवाडी केंद्र प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सभी कार्यदिवसों में टीकाकरण किया जायेगा जिसमे सभी लोग 0-5 वर्ष के सभी बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण अवश्य करवाए जिससे गंभीर बीमारियों से बचा जा सके।