4 अगस्त को धनाई तालाब के कब्जे पर राजस्व,नगर पालिका की संयुक्त टीम करेगी कार्यवाही

संवाददाता सार्थक नायक

 

गुरसरांय (झांसी)। 4 अगस्त को गुरसरांय कस्बे की सार्वजनिक भूमि 684,685 पर उच्च न्यायालय के आदेश पर हटाया गए अतिक्रमण पर पुनः कब्जा कर भू माफियाओं द्वारा उच्च न्यायालय और शासन के आदेशों को दरकिनार कर पुनः जबरिया कब्जा करने से आम रास्ते में व्यवधान उत्पन्न किए जाने की तहसील दिवस गरौठा में जन जागरण सेवा संस्थान के महामंत्री रामभरोसे पेंटर ने 15 जुलाई 2023 को जिलाधिकारी झांसी की अध्यक्षता में संपन्न हुए तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र देकर उक्त अवैधानिक कब्जे को हटाकर कार्यवाही की मांग की थी इस संबंध में परगना प्रशासन द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए मौके पर जांच कराई थी जिसमें राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर एंगल लगाए होने की रिपोर्ट सौंपी थी इस संबंध में प्रशासन द्वारा राजस्व विभाग और नगर पालिका की टीम गठित की गई है जो 4 अगस्त 2023 को मौके पर पैमाइश कर अवैध कब्जा हटाने के साथ-साथ कब्जा धारियों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करेगी अब लोगों की निगाहें 4 अगस्त पर टिकी हैं कि प्रशासन भू माफियाओं के विरुद्ध क्या कार्रवाई करता है क्योंकि वर्तमान में गुरसरांय की सार्वजनिक भूमि धनाई तालाब मऊ रोड की हरिजन बस्ती की खाली पड़ी जगह से लेकर कस्बे की अधिकांश सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जा धारियों का कब्जा होने से आम जनमानस को आवागमन से लेकर धनाई तालाब पर अतिक्रमण होने से तालाब ना भरे जाने से जलस्तर कस्बे का जबरदस्त गिर रहा है और पानी की किल्लत जानबूझकर अवैध अतिक्रमण करने वालों ने कर दिया है कस्बे के जागरूक लोगों ने उक्त संबंध में प्रभावी कार्यवाही की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *