संवाददाता सार्थक नायक
गुरसरांय (झांसी)। 2 अगस्त बुधवार को गरौठा विधायक जवाहरलाल राजपूत ने गुरसरांय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाओं का अकस्मात जायजा लेने पहुंचे जहां पर 1 अगस्त मंगलवार को लगाई गई अल्ट्रासाउंड मशीन को मौके पर जाकर देखा और उसकी बेहतरीन उपयोगिता के बारे में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ओपी राठौर से चर्चा की इस पर डॉक्टर राठौर ने बताया महिलाओं को प्रसव दौरान अल्ट्रासाउंड सुविधा एक वरदान के रूप में साबित हुई है जिसका उपयोग भी 2 अगस्त को ही चालू हो गया है उधर अस्पताल परिसर में कई कंडम भवनों को ध्वस्त कर नए अस्पताल व आवास बनाए जाने की बात मौके पर लोगों ने विधायक गरौठा से कहीं जिस पर उन्होंने इस संबंध में जल्द से जल्द उक्त समस्या समाधान के बारे में उच्चाधिकारियों से चर्चा करने की बात कही वर्तमान में महिलाओं को प्रसव दौरान कोई अलग से प्रसव भवन न होने की प्रमुख समस्याओं को उठाया और विधायक जी से लोगों ने विधायक निधि से अस्पताल के बगल में खंडहर भवन को गिरा कर महिलाओं के प्रसव हेतु भवन निर्माण की मांग रखी उन्होंने इस समस्या को जल्द निस्तारण के बारे में आश्वासन दिया वही अस्पताल में चौकीदार और सफाई कर्मचारी की भारी कमी सामने आई जिसको भी प्रभारी अधिकारी डॉक्टर ओपी राठौर ने कम से कम एक सफाई कर्मचारी व एक चौकीदार की नियुक्ति कराने का सुझाव दिया वहीं दूसरी ओर अस्पताल परिसर में नवनिर्मित 20 बेड के वार्ड को जल्द से जल्द चालू कराए जाने की मांग मौके पर मौजूद लोगों ने रखी इस संबंध में भी विधायक गरौठा जवाहर लाल राजपूत ने जल्द कार्यवाही का भरोसा दिलाया। इस दौरान विधायक गरौठा के साथ मौके पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ओपी राठौर,डॉक्टर विमल गौतम,पीके राव, शिवम तिवारी सिमरधा,कमलेश द्विवेदी,कुंवर रामकुमार सिंह,अरुण नायक,प्रतीक जैन,शशीकांत,शौकीन खान सहित बड़ी संख्या में प्रमुख लोग मौजूद थे।