संवाददाता सार्थक नायक
गुरसरांय (झाँसी) – एरच की बेत्रवंती से 21 किलोमीटर पैदल चलकर गुरसरांय नगर के प्राचीन भीमाशंकर महादेव मन्दिर पर कावरिये आज जल अर्पित करेगे। 6 वीं कावड़ यात्रा को लेकर काँवड़ यात्रा के प्रमुख पं सुरेन्द्र कुमार व्यास ने बताया कि 31 जुलाई को प्रातः साढ़े 5 बजे भक्तों को पुराने बस स्टैंड के व्यास मंदिर पर एकत्रित होने को कहा गया है।वहां से बसों द्वारा एरच बेतवा नदी एरच के लिए प्रस्थान करेंगे। वहां से जल भरकर पैदल बैंड बाजों के साथ सभी शिव भक्त गुरसरांय श्री कल्याण बाल विद्या मंदिर इन्टर कॉलेज के भीमाशंकर मन्दिर पर भगवान भोलेनाथ का जल अभिषेक करेंगे। इसके बाद भंडारे प्रसाद की व्यवस्था की गई है।शिव भक्तों में काँवड़ यात्रा को लेकर खासा उत्साह नजर आ रहा है। विगत वर्षों की भाँती इस वर्ष और भव्यता से काँवड़ यात्रा निकाली जाएगी। जिसके लिए समिति के सदस्यों को जिम्दारियां सौंपी गई है।