संवाददाता कृष्णकांत साहू
राज्यमंत्री ने पूजन के साथ की बृक्षारोपण की शुरुवात
______________
टहरौली ( झांसी ) कस्बा टहरौली में जन सहयोग से करीब 150 पौधे रोपे गए। राज्यमंत्री हरगोविंद कुशवाहा द्वारा पूजन के बाद बृक्षारोपण की शुरुवात की गई। इस मौके पर पीपल, बरगद, पाखर, बेल, मौलश्री, कैंथा, मिलिया डुबिया आदि के पौधे रोपे गए। यहां पिछले दो बर्षों से जन सामान्य एवं संस्थाओं द्वारा ब्रह्द स्तर पर बृक्षारोपण का कार्य किया जा रहा है। जन जागृति समिति, गायत्री परिवार एवं अन्य संस्थाओं एवं क्षेत्र के गणमान्य लोगों द्वारा पिछले दो बर्षों में सिंदूर सागर सर्बोदय तालाब एवं लक्ष्मण सागर तालाब के बन्ध पर करीब 244 पौधे रोप गए थे। आयोजन समिति द्वारा न केवल पौधे लगाए गए अपितु वर्ष भर उनकी देखभाल और रखवाली की जाती है जिससे सभी पौधे सुरक्षित हैं। इस बर्ष भी ट्री गार्ड बनवा कर सहयोगियों के नाम ट्री गार्ड की नेम प्लेट पर लिखे गए। राज्यमंत्री हरगोविंद कुशवाहा द्वारा पीपल, बरगद एवं पाखर को एक गड्ढे में लगा कर हरिशंकरी पौधे के पूजन के बाद बृक्षारोपण का क्रम शुरू हुआ। मौजूद लोगों द्वारा अपने हाथों से पौधों को रोपा गया। इस मौके पर राज्यमंत्री हरगोविंद कुशवाहा, महंत सुखदेव दास त्यागी, राष्ट्रपाल सिंह यादव, जयराज सिंह राना, रविन्द्र सोनी, रिंकू दीक्षित, राजेन्द्र सिंह घोष चंदवारी, रामकुमार सोनी, सुनील शर्मा प्रधानाचार्य, डॉ बाबू लाल दोदेरिया, सत्यप्रकाश चौबे, डॉ मोना राजा बुन्देला, इन्द्रपाल सिंह बुन्देला, अबध बंकर, हरीश सोनी, दीपक गुप्ता, राधा मोहन गुप्ता, अशोक सोनी, बाबू सिंह, डॉ अनंत कुमार शर्मा पुजारी, संजीव बिरथरे, नरेन्द्र पारासर, रविन्द्र बिरथरे, राजकुमार प्रजापति, मुन्ना लाल उपाध्याय, लखन लाल उपाध्याय, मुन्ना सिंधपाल सिंह राना, अरविंद सोनी, गीता सोनी, दिनेश सेंगर, महेश कुमार, अच्छे लाल साहू, संतोष गोस्वामी, अशोक शुक्ला, शिशुवेन्द्र कुमार, राजू गुप्ता, दीपक त्रिपाठी, पंकज पटेल, संजीव जैन, अनुराग खरे, पर्वत कुशवाहा, अंकुश गुप्ता, अमित सेन, सोहित मिश्रा, बृजकिशोर बिलगैया, धर्मेन्द्र साहू बेरबई, दीपक यादव, बबलू पटेल, सुरेश मोदी, शिवम मोदी, सोनू गुप्ता, राजाराम कुशवाहा, भूपेन्द्र राय, झोकन पाल, मयंक दीक्षित, अनिल प्रजापति, धीरज पांचाल, आदि उपस्थित रहे।