संवाददाता कृष्णकांत साहू
आपको बता दें पर्यावरण सुरक्षा हेतु उप जिलाधिकारी टहरौली अबुल कलाम एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी आलोक कुमार अग्रहरी थाना प्रभारी भीमसेन पौनियां अतिरिक्त निरीक्षक एमपी सिंह ने फलदार ब्रक्षों एवं छायादार ब्रक्षों का रोपण किया उप जिलाधिकारी टहरौली ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए समस्त नागरिकों को अपने जीवन काल में वृक्षारोपण करना चाहिए बड़ रहे प्रदूषण के कारण पृथ्वी के तापमान में बढ़ोतरी हो रही है एवं वातावरण में बढ़ रही कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा को पेड़ सोख लेते हैं और हमें स्वच्छ ऑक्सीजन प्रकृति से मिलती रहती है जिसके कारण हमारी प्रथ्वी का तापमान सामान्य रहता है
पुलिस क्षेत्राधिकारी टहरौली ने भी पर्यावरण सुरक्षा हेतु सभी नागरिकों से पेड़ों की कटाई रोक कर ज्यादा से ज्यादा ब्रक्षारोपण करने की अपील करते हुए कहा की ब्रक्षो की सुरक्षा करना भी आवश्यक है अगर समय रहते ही प्राकृतिक को नहीं बचाया गया तो आने वाले दिनों में पृथ्वी पर निवास करने वालो को जल एवं वायु संकट से जूझना पड़ेगा अत: प्राकृतिक को बचाने के लिए आम लोगों को प्राकृतिक की रक्षा करने के लिए जागरूक किया जाना चाहिए।अगर समय रहते ही प्राकृतिक को नहीं बचाया गया तो आने वाले दिनों में पृथ्वी पर निवास करने वालो को जल एवं वायु संकट से जूझना पड़ेगा अत: प्राकृतिक को बचाने के लिए आम लोगों को प्राकृतिक की रक्षा करने के लिए जागरूक किया जाना चाहिए।