संवाददाता सार्थक नायक
गुरसरांय(झांसी)। गुरसरांय टाउन क्षेत्र की लोक निर्माण विभाग की मुख्य सड़कों किनारे गुरसरांय मऊ रोड,गुरसरांय मण्डी मड़ोरी रोड,गुरसरांय एरच मार्ग,गुरसरांय मोठ मार्ग सहित कस्बे के सभी प्रमुख सड़कों किनारे जबरदस्त अवैध बालू, गिट्टी आदि का खनन करने वालों आदि बिल्डिंग मटेरियल डीलरों द्वारा जबरदस्त आम रास्ते पर कब्जा कर लिया है जिसके चलते आमजन को सड़क के किनारे बनी पटरियां चलने के लिए बाधाएं बनी हुई है यहां तक कि अभी तक इसी के चलते कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं जिसमें आमजन से लेकर गौवंशो की दुर्घटनायों में मौत हो चुकी है लेकिन परगना प्रशासन से लेकर स्थानीय प्रशासन को पूरी जानकारी होने के बाद भी अतिक्रमण यहां पर न हटाये जाने से रोज के रोज दुर्घटनाएं हो रही हैं जहां पिछले माह में मण्डी के पास मुख्य सड़क पर एक 10 वर्षीय बालक की मृत्यु हो जाने से यहां पर स्थानीय लोगों ने चक्का जाम किया था और किसी तरह स्थिति नियंत्रण में हुई थी ठीक इसी सड़क से मड़ोरी गांव पहाड़िया के पास गुरसरांय कुरैठा मार्ग पर गुरसरांय से तीन किलोमीटर की दूरी पर पीडब्लूडी की सड़क किनारे 19 जुलाई को एक अज्ञात स्कॉर्पियो वाहन ने सड़क किनारे एक गाय को जोरदार टक्कर मार दी जिससे गाय की मौके पर ही तड़प-तड़प कर मौत हो गयी है। इस प्रकार आये दिन दुर्घटनाएं अवैध कारोबारियों द्वारा किये अतिक्रमण से हो रही हैं। लेकिन कही न कही स्थानीय प्रशासन से लेकर परगना प्रशासन की अवैध अतिक्रमणकारियो से मिली भगत के चलते अवैध कारोवारियों को संरक्षण दिया जा रहा है जिसका खामियाजा आम जनता से लेकर गौवंशों आदि जानवरों को दुर्घटनायों में अपनी जान गवाना पड़ती है दूसरी ओर लग रहा है योगी सरकार का बुल्डोजर का यहां कोई भी खौफ नहीं है कस्बे व क्षेत्र के लोगों ने जिला प्रशासन और शासन से इस संबंध में बड़ी कार्यवाही की मांग की है।