संवाददाता सार्थक नायक
बंगरा झांसी : ब्लैकमेलिंग और छेड़छाड़ से परेशान होकर 11वीं कक्षा की छात्रा ने सुसाइड कर लिया। उसकी पड़ोस के एक युवक से दोस्ती थी। घरवालों की नाराजगी के बाद उसने युवक से बातचीत बंद कर दी थी। लेकिन आरोपी फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे बातचीत जारी रखने के लिए ब्लैकमेल कर रहा था और आते-जाते छेड़छाड़ भी करता था। उसने पहले पिता को बताया और फिर बाथरुम में जाकर फांसी लगा ली। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मऊरानीपुर की सीएचसी स्थित मोर्चरी में रखवाया गया है।
5 माह पहले परिजनों की नाराजगी पर तोड़ी थी दोस्ती
सकरार थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने बताया कि “मेरी बहन की उम्र 16 साल थी। वह सकरार के एक स्कूल से 10वीं कक्षा पास कर चुकी थी, अब 11वीं में उसे एडमिशन लेना था। मुझे करीब 5 माह पहले पता चला कि मेरी बहन और पड़ोस का अनुराग यादव उर्फ सोंटू बात करते हैं। बहन को घर पर सभी ने समझाया तो उसने बातचीत बंद कर दी। हमने अनुराग के घर जाकर उलहाना दिया। तब अनुराग ने भी माफी मांग ली थी।”
धमकियां देकर करता रहा टॉर्चर
भाई ने आगे बताया कि “उलहाना देने के बाद भी अनुराग नहीं सुधरा। रास्ते में वह बहन से छेड़छाड़ करता था और बात करने के लिए मजबूर कर रहा था। वह धमकी देता था कि बात नहीं करोगे तो भाई को जान से मार देंगे। फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर वह ब्लैकमेल कर रहा था। इससे बहन परेशान हो चुकी थी। उसने बात करने के लिए जबरन बहन को एक फोन भी दे दिया था।
गुरुवार रात को बहन ने पिता को बताया कि अनुराग मान नहीं रहा है, वो बातचीत के लिए दबाव बना रहा है। रात को बहन को समझाया और सुबह उलहाना लेकर दोबारा अनुराग के घर जाना था।”
रोशनदान से देखा तो फंदे पर लटकी थी लड़की
भाई ने आगे बताया कि “शुक्रवार को बहन नहाने के लिए बाथरुम में गई थी। उसने नहाया और फिर ऊपर शेड के पाइप में दुपट्टा से फंदा बनाकर झूल गई। काफी देर तक बाहर नहीं आई तो मां ने आवाज दी। लेकिन बहन नहीं बोली। रोशनदान से देखा तो बहन फंदे पर झूल रही थी। मां के चीखने-चिल्लाने पर आसपास के लोग एकत्र हो गए। दरवाजा तोड़ा तो बहन की मौत हो चुकी थी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी।”
फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया
घटना की सूचना पर सकरार थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सबूत एकत्र हुए। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। छात्रा अपने माता-पिता की इकलौती बेटी थी। उससे बड़ा भाई है। पिता खेती किसानी करते हैं।
मामले में एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि युवक की उत्पीड़न से परेशान होकर एक लड़की ने सुसाइड किया है। परिजनों की तहरीर पर अनुराग यादव पर आईपीसी की धारा 305 (नाबालिग को आत्महत्या के लिए मजबूर करना) का केस दर्ज किया है। शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।