संवाददाता सार्थक नायक
गुरसरांय* मुख्य बाजार बजरिया मे अनुज अग्रवाल के मकान की तीसरी मंजिल की कोठी पर बिजली गिरने से जहां मकान क्षतिग्रस्त हो गया।जिससे मकान में लगे डीटीएच उपकरण सहित आस पास के मनोज अग्रवाल,राजेश लक्ष्कार,रमन सोनी आदि के इनवर्टर सहित कई आस-पास के लोगों के विद्युत उपकरण पूरी तरह फूंक गए।और इस प्रकार की आकाशीय बिजली के गिरने से गुरसरांय क्षेत्र के विद्युत विभाग के दो ट्रांसफार्मर फूंक गए और इस प्रकार की दर्जनों घटनाओं की आकाशीय बिजली गिरने से खबर है यह घटनाएं 3:00 से 4:00 बजे के बीच तेज बारिश और रुक रुक कर आकाशीय बिजली गिरने से घटनाएं हुई हैं।