संवाददाता सार्थक नायक
*गुरसराय* नगर मे आज सोमवार की हाट एरच रोड पर स्थित ईदगाह में ईद उल अजहा के मौके पर ईद की नमाज अदा की गई इस मौके पर सदर पेश इमाम सहाबुदीन सिद्की द्वारा ईद की नमाज पढ़ाई गई सैकड़ो की संख्या में लोगों ने ईद की नमाज अदा करते हुए परवरदिगार से मुल्क में अमन चैन के लिए दुआएं मांगी।हजरत इब्राहिम के कुर्बानी की याद में मनाया जाने वाला त्याग और बलिदान का त्योहार ईद-उल-अजहा शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया गया। सुबह से ही इस अवसर पर पढ़े जाने वाले विशेष नमाज के लिए लोग तैयारी में जुट गए थे। सुबह सात बजे से ही ईदगाहों एवं मस्जिदों में नमाज के लिए लोग पहुंचने लगे। मुस्लिम भाइयों ने बकरीद की नमाज अदा की। नवाज अदा करने के बाद मुस्लिम भाइयों ने एक दूसरे के गले मिलकर मुबारकवाद दी तथा अमन एवं शांति की दुआ की। नवाज के पश्चात लोगों ने घर पहुंचकर प्रतीक स्वरूप बकरे की कुर्बानी दी। मान्यता है कि कुर्बानी बाद बकरे के मांस के तीन हिस्से किए जाते हैं। जिसमें एक हिस्सा अपने पास रखने के बाद दूसरा हिस्सा सगे-संबंधियों के यहां तथा तीसरा हिस्सा गरीबों के बीच बांटे जाते हैं। सदर पेश इमाम के द्वारा सभी से अपील भी की गई कि कोई भी ऐसा कार्य न करे जो सरकार द्वारा प्रतिबंधित हो इसके अलावा कुर्बानी के कोई भी फोटो/ वीडियो सोशल मीडिया पर न डाले! थाना प्रभारी ललितेश नारायण त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था रही।