संवाददाता सुरेन्द्र राजपूत
चिरगांव(झांसी)-चिरगांव कस्बे के वार्ड नंबर 16 में सरस्वती विद्या मंदिर के पीछे वाली गली में इस भीषण गर्मी के चलते भी नालियों का बीमारियों युक्त गंदा पानी सड़कों पर फैलता हुआ नजर आ रहा है। इतने उच्च तापमान में पानी दूर-दूर तक नजर नहीं आता लेकिन वार्ड नंबर 16 की नालियों का गंदा पानी सड़कों पर जलभराव की समस्या पैदा करता दिखाई दे रहा है लोगों का कहना है कि कई महीनों से इन नालियों की सफाई नहीं हुई है हम लोग अपने घरों से निकलते हैं तो कीचड़ में पैर रखना होता है यहां तक कि मन्दिर जाने के लिए लोग नहा कर जाते हैं लेकिन नहाने का कोई औचित्य नहीं रहता। क्योंकि इन गंदी नालियों के पानी में से निकलना ही पड़ता है।अर्थात पैरों को गंदगी में डुबोए बिना मेन सड़क पर नहीं पहुंचा जा सकता। इसकी सूचना शासन प्रशासन को कई बार लिखित एवं मौखिक रूप में भी दी जा चुकी है। वार्ड वासियों का कहना है कि इस समस्या पर उच्च अधिकारी ध्यान देकर निदान कराएं।