संवाददाता सार्थक नायक
झांसी। स्मार्ट सिटी की तर्ज पर हर ब्लॉक में ग्राम पंचायतें स्मार्ट बनाई जाएंगी। इनमें सीसीटीवी लगेंगे और ओपन जिम बनेंगे। शासन ने इसके लिए कवायद शुरू कर दी है। पहले चरण में पंचायती राज विभाग को प्रत्येक ब्लॉक में दो ग्राम पंचायत चुनने को कहा गया है। इनके चयन की कवायद शुरू कर दी गई है। पंचायती राज अधिकारियों का कहना है कि जल्द चयन प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
जनपद में कुल 496 ग्राम पंचायतें हैं। अभी सभी ग्राम पंचायतों में स्वच्छता समेत अन्य योजनाओं को लेकर काम चल रहे हैं। इसके अंतर्गत गांव में खुले में शौच मुक्त समेत अन्य कार्य हो चुके हैं। अब शासन की मंशा चुनिंदा ग्राम पंचायतों को अन्य सहूलियतों से लैस करने की है। इसके अंतर्गत ग्राम पंचायतों में बने पंचायत भवनों में हर तरीके के सरकारी दस्तावेज तैयार करने की सुविधा उपलब्ध कराने, वाईफाई नेटवर्क एवं सुरक्षा को लेकर सीसीटीवी कैमरे लगाने जैसे काम कराए जाएंगे। ओपन जिम बनाया जाएगा। इसके साथ ही प्राथमिक विद्यालय में स्मार्ट क्लास रूम बनाया जाएगा।चयनित ग्राम पंचायतों में पेयजल, स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था, मिनी स्टेडियम, कूड़ा निस्तारण की आधुनिक व्यवस्था, खुली नालियों को ढकने समेत अन्य कार्य कराए जाएंगे। हालांकि अभी तक इसको बजट दिए जाने की बात साफ नहीं हुई है। सरकार ने इसके लिए अलग से बजट जारी करने की बात नहीं कही है। यह कार्य 14वें एवं 15वें वित्त आयोग से मिले बजट से कराने की उम्मीद है। डीपीआरओ जगदीश गौतम के मुताबिक ग्राम पंचायतों के चयन प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है।