नगर पालिका परिषद गुरसराय के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सहित सभासदों का हुआ शपथ ग्रहण समारोह

संवाददाता सार्थक नायक

 

गुरसराय। ऐतिहासिक तालाब माता मंदिर प्रांगण में हुये भव्य शपथग्रहण का शुभारंभ दीपप्रज्वलन के साथ हुआ। शपथग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राज्यमंत्री हरगोविन्द कुशवाहा ने कहा कि डबल इंजन के साथ अब ट्रिपल इंजन की सरकार विकास कार्यों को गति देकर नगर के विकास में सहायक होगी। विशिष्ट अतिथि बुन्देलखण्ड विकास वोर्ड के सदस्य डा. जगदीश सिंह चौहान ने कहा कि नगर के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी। नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्ष जयपाल सिंह चौहान ने कहा की सरकार की योजनाओं को हर आम जनमानस तक पहुंचाकर उनका लाभ दिलाने में अपने दायित्वों का निर्वाहन करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बामन मंदिर अयोध्या धाम के पीठाधीश्वर महंत वैदेही बल्लभ शरण महाराज ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष जयपालसिंह राजू चौहान सहित सभासदों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि बगैर भगवान की इच्छा के बिना व्यक्ति के जीवन में ऊंचाईयों को पाना सहज नहीं है। लेकिन उन ऊंचाईंयों को पाकर आम जनता के बीच सेवा भाव से कार्यों को करना सबसे बड़ी उपलब्धि है। शपथ ग्रहण समारोह में उपजिलाधिकारी गरौठा न्यायिक मनोज कुमार ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष जयपाल सिंह राजू चौहान एवं सभी सभासदों को शपथ दिलाई। समारोह का संचालन मेजर अखिलेया पिपरैया ने किया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी गरौठा अतुल कुमार,जिलापंचायत अध्यक्ष पवन गौतम, एमएलसी प्रतिनिधि आर.पी. निरंजन,सुशील गुप्ता सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। अंत में अधिशासी अधिकारी अरविन्द कुमार ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *