पुलिस कार्यशैली से बढ़ रहे अपराध

संवाददाता सार्थक नायक

 

गुरसरांय (झांसी)। आखिरकार काफी जद्दोजहद के बाद गुरसरांय थाना अंतर्गत ग्राम बंकापहाड़ी रामकुमार अहिरवार की लड़की जब खेत में बकरी चराने गई थी तो गांव के दो लड़कों ने उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया था और वीडियो बनाकर बायलर के मामले में 20 मई 2023 की घटना को 24 मई 2023 को थाना गुरसरांय में ग्राम बंका पहाड़ी निवासी रामकुमार पुत्र रामलाल द्वारा प्रार्थना पत्र के अनुसार ग्राम बंका पहाड़ी के दो लड़के मनीष पुत्र रामचरण अहिरवार, शौवेन्द्र पुत्र धर्मदास के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जिसमें धारा 354,506,7/8 पास्को एक्ट व 67बी आईटी एक्ट मैं मुकदमा पंजीयन किया गया है।

 

छोटे सरदार जनता व बड़े सरदारों पर पड़े भारी……

 

गुरसरांय थाना अंतर्गत ग्राम भसनेह और बंकापहाड़ी मैं पिछले 2 दिनों से हुए मुकदमे दर्ज के मामले में स्पष्ट तौर से हल्के सरदार सब इंस्पेक्टर फूल सिंह कि दोष पू्र्ण कार्यशैली के चलते जहां मुकदमा दर्ज होने में लगातार विलंब हुआ वही कहीं ना कहीं उभर कर सामने आ रहा है कि हल्के सरदार की कार्यशैली कहीं ना कहीं कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखा रही है जिसके चलते भसनेह ग्राम थाना गुरसरांय की रहने वाली सोमवती पत्नी रामस्वरूप ढीमर ने थाना गुरसरांय में प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि उसकी नाबालिग लड़की को गांव का रहने वाला देवेंद्र कुमार 20 मई की रात्रि 9:00 बजे घर से बहला फुसलाकर भगा ले गया है उसके दूसरे दिन से ही वह लगातार थाने में मुकदमा को लिखाने को भटकती रही लेकिन उसका मुकदमा बमुश्किल थाना प्रभारी के प्रयास से 24 मई को दर्ज हो सका ठीक इसी प्रकार बंका पहाड़ी का मामला है हल्के सरदार की विवादित कार्यशैली के चलते बंकापहाड़ी के रामकुमार अहिरवार की लड़की के साथ दुष्कर्म का प्रयास और वीडियो वायरल का मामला भी 2 दिन फरियादी फुटबॉल बने घूमते रहे तब कहीं 24 मई की देर रात यह मामला थाना प्रभारी के प्रयास से दर्ज हो सका वही एसआई फूल सिंह हल्के सरदार की भूमिका लगातार विवादों के घेरों में बनी हुई है जो मुख्यमंत्री के पोर्टल पर भी दर्ज है कि उसने गांव के एक वृद्ध असहाय व्यक्ति को उसकी विवाहित बेटी और गांव के कुछ लोगों के कहने पर उसको उसके ही घर में नहीं रहने दिया जा रहा है और हल्के सरदार गांव के चंद लोगों से मिलकर फर्जी रिपोर्ट लगाकर मामला निस्तारण कर दिया है उसी प्रकार बंका पहाड़ी के मातादीन के साथ हुआ गांव के एक चालू किस्म के व्यक्ति से मिलकर उसकी जमीन पर जबरिया कब्जा करवाने का प्रयास कर रहे हैं और मामला सिर्फ दस हजार रुपए लेन-देन का है जिसे मातादीन उक्त धनराशि देने को भी तैयार था लेकिन हल्के सरदार की मेहरबानी से एक बहुत बड़ी मोटी रकम का प्रस्ताव रखा गया जिसे मातादीन ने ठुकरा दिया तो इस मामले में भी झूठी रिपोर्ट निस्तारण की लगाकर मुख्यमंत्री पोर्टल पर गुमराह किया जा रहा है इस प्रकार हल्के सरदार के ऊपर शासन के आदेश और बड़े सरदार अधिकारियों का कोई असर नहीं पड़ रहा है यह सब खेल पैसों का दिख रहा है क्या जिले के पुलिस कप्तान उक्त संबंध में जनहित व शासन हित में कार्यवाही करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *