संवाददाता संजय कुशवाहा
टाहरौली ( झांसी ) टहरौली को नगर पंचायत की मांग को लेकर एक प्रतिनिधि मंडल एमएलसी प्रतिनिधि आरपी निरंजन से मिला। ज्ञापन में टहरौली को नगर पंचायत की मांग सहित टहरौली में ब्लॉक की स्थापना, महिला महाविद्यालय आदि की मांग की गई है। बताते चलें कि टहरौली को नगर पंचायत बनाये जाने की मांग बर्षों से की जा रही है। करीब 1997 में टहरौली में तहसील की शुरुवात के बाद यहां क्षेत्र की करीब 80 ग्राम पंचायतों की जनता का आवागमन बड़ गया है। तहसील मुख्यालय होने के कारण यहां सुविधाओं का काफी अभाव रहता है जिस कारण यहां नगर पंचायत की आवश्यकता महसूस की जाने लगी। इसके साथ ही टहरौली कस्बा 2 ग्राम पंचायतों का बड़ा कस्बा है, इसके अलावा पास में ही सटी चिरगांव ब्लॉक की ग्राम पंचायत बमनुआ भी है। सामाजिक कार्यकर्ता आशीष उपाध्याय की मांग के बाद उक्त तीनों ग्राम पंचायतों का सम्मलित प्रस्ताव तहसील प्रशाशन द्वारा प्रदेश सरकार को भेजा गया था, जिस पर प्रदेश सरकार द्वारा जिला प्रशासन से जांच आख्या मांगे जाने पर जिलाधिकारी द्वारा मानक के अनुरूप आख्या उत्तर प्रदेश सरकार को भेजी जा चुकी है लेकिन अभी तक टहरौली नगर पंचायत नहीं बन पाई है। यहां तहसील मुख्यालय, क्षेत्राधिकारी कार्यालय, 3 महाविद्यालय, 5 इंटर कॉलेज, थाना सहित तमाम सहकारी, अर्ध सहकारी एवं व्यक्तिगत संस्थाएं होने के साथ साथ टहरौली आस पास के करीब 80 ग्रामों के प्रशाशनिक, बाजार एवं आवागमन की दृष्टि से केंद्र बिंदु है इसलिये यहां सफाई, पेयजल, सड़क, लाइट आदि तमाम सामान्य एवं मूलभूत सुविधाओं की बेहद आवश्यकता है। झांसी जनपद की अन्य सभी तहसीलों के अंतर्गत 2 – 2 ब्लॉक आते हैं जबकि जिले की मात्र टहरौली ऐसी तहसील है जिसके अंतर्गत एक भी ब्लॉक नहीं आता है इस कारण यहां की जनता को विकास कार्यों हेतु अन्य तहसीलों के अंतर्गत आने बाले ब्लॉक में जाना पड़ता है। टहरौली में ब्लॉक बनने से आम जनता को एक ही स्थान पर सभी कार्य हो जाया करेंगे जिससे उनके समय और धन की काफी बचत होगी। टहरौली क्षेत्र की बड़ी आबादी हेतु वर्तमान में एक भी सहकारी महिला इंटर कॉलेज या महाविद्यालय नहीं है जिससे बालिकाओं को विद्या अध्ययन हेतु टहरौली से बाहर जाना पड़ता है। ज्ञापन देने बालों में भाजपा नेता रिंकू दीक्षित, आशीष उपाध्याय, अबध बंकर, सुबोध पटेल घुरैया, रामराज सोनी आदि शामिल रहे।