विद्युत विभाग की छापेमारी से गुरसरांय में मचा कोहराम,जनता ने उठाए कार्यवाही पर सवाल

संवाददाता सार्थक नायक

 

गुरसरांय (झांसी)। 20 मई शनिवार को प्रातः काल से ही जिला मुख्यालय से विद्युत विभाग की विजिलेंस समेत कई टीमें गुरसरांय कस्बे में ताबड़तोड़ छापेमारी में जुट गई और चिलचिलाती भीषण गर्मी में पूरे कस्बे की अधिकांश समय विद्युत ठप हो गई इससे कस्बे में आम जनता में आपाधापी की स्थिति पैदा हो गई इस दौरान कई जगह विद्युत कनेक्शन काटे जाने की जहां खबर है वहीं दूसरी ओर

उपखण्ड अधिकारी ललतेश यादव के नेतृत्व में कस्बा गुरसरांय मैं विजिलेंस के साथ मिलकर मोहल्ला धनाई, परकोटा, गांधीनगर आदि क्षेत्रों मैं सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग अभियान के दौरान करीब 100 कनेक्शनों की जांच की गई जिसमें 26 व्यक्ति बिजली चोरी करते पाए गए।विद्युत चोरी करने वालों में अधिकांश व्यक्ति ऐसे थे जो वैध कनेक्शन होने के उपरांत भी मीटर के अतिरिक्त अन्य केवल डालकर अथवा मीटर की केबल को काटकर मीटर बायपास कर विद्युत चोरी करते पाए गए।

विद्युत चोरी में पकड़े गए व्यक्तियों के विरुद्ध विद्युत चोरी निरोधक थाना झांसी में बिजली चोरी का मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। उपखण्ड अधिकारी के द्वारा बताया गया कि गुरसरांय में लाइन लॉस काफी अधिक है एवं बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए चेकिंग अभियान निरंतर जारी रहेगा उपखण्ड अधिकारी से बातचीत के दौरान उनके द्वारा निवेदन किया गया कि जिन भी उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन मंजूर नहीं हैं वह झटपट पोर्टल पर किसी भी जन सुविधा केंद्र से अथवा स्वयं आवेदन कर कनेक्शन स्वीकृत करा लें।

जिन उपभोक्ताओं की कनेक्शन की रसीद कटी हैं और मीटर नहीं लगा है वह तत्काल विद्युत उपकेंद्र गुरसरांय पर इसकी सूचना दें यदि कोई बिना मीटर के बिजली का प्रयोग करते हुए पाया जाता है तो उसके विरुद्ध भी धारा 135 के अंतर्गत बिजली चोरी का मुकदमा पंजीकृत कराए जाने का प्रावधान है।

उपखण्ड अधिकारी के द्वारा अनुरोध किया गया कि कोई भी उपभोक्ता बिना मीटर के बिजली का इस्तेमाल ना करें मीटर के द्वारा ही बिजली का इस्तेमाल किया जाए। जिन उपभोक्ताओं के कनेक्शन घरेलू विधा में स्वीकृत हैं और उसका प्रयोग कमर्शियल काम में कर रहे हैं वह अपने कनेक्शन का विधा परिवर्तन अवश्य करा लें।

चेकिंग टीम में विद्युत विभाग के उपखण्ड अधिकारी ललतेश यादव , अवर अभियंता दीपक, कुमार, रितिक, अवधेश,टीजी2 सुरेंद्र ,विकास, भानु एवं गुरसरांय गरौठा का लाइन स्टाफ मौजूद रहा इसके साथ ही विजिलेंस टीम झांसी के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार, अवर अभियंता रवि कुमार गुप्ता, उप निरीक्षक कृष्णपाल ब आरक्षी गण अशोक, रामविशाल आदि मौजूद रहे।

 

 

 

 

बॉक्स में……..

 

 

भीषण गर्मी में विद्युत कनेक्शन ना काटे जाएं और दलालों पर लगे लगाम

 

 

 

 

इस समय भीषण गर्मी है और पेयजल स्वास्थ्य सेवाओं के साथ आम जनता को बिजली की सख्त जरूरत है गुरसरांय कस्बे में बड़ी संख्या में ऐसे मामले सामने आ रहे हैं की पूर्व में तैनात विद्युत विभाग के कर्मियों और दलालों ने विद्युत संयोजन से लेकर कई काम के नाम पर आम उपभोक्ताओं से पूरे क्षेत्र में यहां तक कि किसानों से तक भी लाखों-करोड़ों रुपए वसूल किए हैं लेकिन उनके बिजली संयोजन से लेकर बिलों में कोई सुधार ना होने से उपभोक्ताओं के नाम लाखों रुपए के फर्जी बिल आ रहे हैं तो कई उपभोक्ताओं के कनेक्शन के नाम पर पैसा वसूल किया गया है लेकिन कनेक्शन ना होने से उपभोक्ताओं को भारी धनराशि के बिजली विभाग द्वारा वसूली नोटिस थमा दिए गए हैं और अब भीषण गर्मी में विजिलेंस टीम के नाम पर तो कभी विद्युत विभाग के अभियंताओं द्वारा ऐसे गरीब लोगों को जेल में बंद करने की धमकी, मुकदमा लिखाने की धमकी, फर्जी मुकदमा लिखाए है जा रहे हैं और कल 20 मई 2023 को गांधीनगर जहां पर दलित मजदूर गरीब तप्के के लोग रहते हैं वहां लगे ट्रांसफार्मर से दिन को जंपर काट दिए गए थे जिससे कस्बे के बहुत बड़े हिस्से में बिजली नहीं आई और चर्चा है कि एक पुराना संविदा कर्मी इसी गांधीनगर का है जो इस लूट खसोट का सरगना के साथ-साथ विद्युत कर्मियों का लेन-देन का माध्यम है उसके इशारे पर बिजली काट कर पूरे गांधीनगर के लोगों को परेशान किया गया यहां तक कि कस्बे के लोगों ने क्षेत्रीय विधायक जवाहर लाल राजपूत को ट्रांसफार्मर से बिजली जंपर काटने की शिकायत की गई इस पर रात्रि 9:00 बजे लगभग जंपर जोड़ा गया इस प्रकार भीषण गर्मी में विद्युत विभाग की कार्यवाही पूरी तरह गैरकानूनी तानाशाही पूर्ण रही जबकि निस्तारण के और भी माध्यम कई विकल्प हो सकते थे लेकिन इस प्रकार की कार्यवाही से सरकार की छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है और आम जनता के साथ लग रहा है अंग्रेज शासन जैसी उत्पीड़न की हुकूमत चल रही है

कस्बे व क्षेत्र के लोगों ने जिला प्रशासन व प्रदेश के जनप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस संबंध में जल्द कार्यवाही की पहल की है ताकि जल विद्युत स्वास्थ्य सेवाओं से किसी को वंचित ना होना पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *