संवाददाता सार्थक नायक
*गरौठा* ग्राम खडौरा मै माता पाखानी मन्दिर पर चल रही श्रीमद् भागवत पुराण जो आज तीसरे दिन समुद्र मंथन और पारिक्षत की मुक्ति के बारे मे कथा सुनाई गयी है। कथा ब्यास साध्वी अनुप्रिया मिश्रा श्रीधाम वृंदावन ने कथा सुनाते हुए कहा,की मनुष्य को कथा को सुनकर अपने जीवन मे उतारने को ही कथा का फल मिलता है। ब्यास जी ने कहा भागवत की कथा सुनने से पापी और प्रीतो की मुक्ति करने बाली है। कथा सुनकर धुंधकारी जैसे प्रीत को मुक्ति मिली है। कथा मे आचार्य दीपेंद्र महाराज खदरका और राघवेंद्र पटेरिया ने बेदो और मंत्रो का उच्चारण किया। कथा मे सगीत मे और गन पर रब्बु,ढोलक पर भगवान दास,पेड पर रविंद गोस्वामी ने संगत की।कथा आयोजन घासीराम मिश्रा पुरेट वही कथा मे सगीत गुरु बुंदेलखंड सितार बादक परशुराम पाठक,ग्राम प्रधान मनोज यादव,सुमित पाठक,ऋषि महाराज लरोनी,राजू मुखिया पूर्व प्रधान,कन्हैया लाल मिश्रा,पूर्व अध्यापक,नरेंद्र मिश्रा,रजनी महेंद्र मिश्रा मुख्य यजमान्,सिब कुमार मिश्रा, झुनी मिश्रा,ब्रजेश तिवारी,पप्पू मिश्रा अखिलेश तिवारी,भानुप्रताप लंबरदार,गुड्डू मिश्रा,डा दशरथ प्रसाद नपित,मंजि कुशबाहा और कथा के अंत मे सभी लोगो ने भागवत की आरती उतारकर प्रसाद लिया।