संवाददाता सार्थक नायक
झांसी : आज जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने आज जनपद में पेयजल आपूर्ति संबंधित कार्यों की समीक्षा करते हुए भीषण गर्मी के दृष्टिगत जन सामान्य को पेयजल की आपूर्ति सुचारू रूप से किए जाने के दिए निर्देश। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने ग्रामीण क्षेत्रों में जलापूर्ति के संबंध में निर्देशित किया कि ग्राम प्रधान/ग्राम पंचायत अधिकारी ग्राम वार लगे हुए हैंडपंपों, ग्रीष्मकाल के सूखे हुए हैंडपंपों की संख्या एवं सूखे हुए हैंडपंपों के सापेक्ष की गई वैकल्पिक व्यवस्था एवं वैकल्पिक व्यवस्था न होने पर टैंकरों से जलापूर्ति के संबंध में सूचना उपलब्ध कराए ताकि क्षेत्र में कोई भी पेयजल समस्या से प्रभावित ना रहे। उन्होंने समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि क्षेत्र में कहीं पर भी पेयजल की समस्या ना हो इसे संवेदनशील होकर सुनिश्चित किया जाए।उन्होंने नगर निकायों में पेयजल की सुचारू रूप से आपूर्ति के संबंध में निर्देश दिए कि विगत वर्ष पेयजल की आपूर्ति हेतु लगाए गए टैंकरों का डाटा संकलित कर नगर निकाय वार टैंकर नंबर, ड्राइवर का नाम/मोबाइल नंबर, टैंकर सरकारी/निजी/संस्था का है, टैंकर चालू स्थिति में है/किसी अन्य कार्य में व्यस्त है, के संबंध कल तक सूचना उपलब्ध कराए। उन्होंने अपर जिलाधिकारी, वित्त/राजस्व को निर्देश दिए गए कि सूचना प्राप्त होने पर ग्रीष्म काल में पेयजल की आपूर्ति के दृष्टिगत दैवीय आपदा प्रबंधन अधिनियम में निहित प्रविधानो के अंतर्गत उपरोक्त समस्त टैंकरों का अधिग्रहण कर लिए जाए तथा जल संस्थान द्वारा टैंकरों को ईंधन की व्यवस्था कराकर पेयजल की आपूर्ति की जाए। पेयजल संबंधित संबंधित कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने निर्देश दिए कि टैंकर के माध्यम से किसी स्थान पर किस दिन एवं किस समय जलापूर्ति की जा रही है, इसकी समीक्षा कैजाल एप के माध्यम से की जायेगी, जिसके संबंध में जलापूर्ति करने वालों कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जाए, उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण लेने वाले अधिकारी व कर्मचारी उक्त प्रशिक्षण को संवेदनशील होकर आत्मसात करें ताकि पेयजल की आपूर्ति में किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी ना हो सके।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि ग्रीष्म काल में जन सामान्य को जलापूर्ति करने के कार्य में किसी व्यक्ति द्वारा यदि लापरवाही बरती जाएगी, तो उसके विरुद्ध दैवीय आपदा प्रबंधन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही की जायेगी।जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने कहा कि जनपद में किसी भी क्षेत्र में यदि पेयजल आपूर्ति से संबंधित कोई समस्या है तो जल संस्थान के कण्ट्रोल रूम व अवर अभियन्ता के मोबाइल नम्बर कण्ट्रोल रूम-7991353550 • नगर निगम : अपर नगर आयुक्त – 8808053862, अधिशासी अभियन्ता – 7991353541 सहायक अभियन्ता – 7991353542,नगर पालिका मऊरानीपुर- अधिशासी अधिकारी 9452603780, अवर अभियन्ता 7991353545, नगर पालिका गुरसराय : अधिशासी अधिकारी 8189078182, अवर अभियन्ता 7991353546 नगर पालिका बरुआसागर : अधिशासी अधिकारी 9140922394, अवर अभियन्ता 7991353544, नगर पंचायत गरौठा : अधिशासी अधिकारी 7497936602, अवर अभियन्ता 7991353546 नगर पंचायत रानीपुर : 8189078183, अवर अभियन्ता 7991353545 के नंबरों पर संपर्क कर समस्या का समाधान करा सकते हैं।उन्होंने कहा कि यदि संबंधित द्वारा फोन नहीं उठाया गया अथवा फोन बंद पाया जाता है तो संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।