संवाददाता सार्थक नायक
*गुरसराय* खैर इंटर कॉलेज बालिका विभाग में कक्षा 6, 7 एवं 8 के छात्र छात्राओं को निशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया गया। शासन की योजनाओं की जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य धन प्रकाश तिवारी ने कहा कि बच्चे नित्य स्कूल आएं, उनकी सुख-सुविधाओं का पूरा ध्यान विद्यालय रखेगा। उन्होंने बच्चों से कहा कि उन्हें अच्छे से अच्छा भोजन, वस्त्र, स्वेटर एवं सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। वह नित्य विद्यालय आकर शिक्षा अध्ययन करें, यही शासन की मंशा है और सभी अभिभावक इसमें सहयोग करें।
इसके अलावा विद्यालय के पूर्व प्रभारी मेजर अखिलेश पिपरैया, माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष जगमोहन समेले एवं जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि जितेंद्र पटेल ने बच्चों को संबोधित करते हुए शासन की योजनाओं से अवगत कराया तथा पठन पाठन में सहयोग करने की बात कहीं।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय प्रबंध समिति के प्रबंधक मनोहर राव नेवालकर ने कहा कि सभी तन्मय होकर कार्य करें तथा बच्चे एवं अभिभावक विद्यालय संचालन में सहयोग करें ।कार्यक्रम का संचालन अलख प्रकाश शर्मा ने किया। अंत में जूनियर विभाग के प्रभारी संजय दोन्देरिया ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर कैलाश प्रकाश गुप्ता ,सुनील कुमार व्यास, रामप्रकाश पचौरी, राजेश चंद्र, अंजू वर्मा, जयप्रकाश बरसै या, रामसेवक गौतम, अमित प्रताप सिंह भदौरिया, राज बहादुर सिंह ,सरजू शरण पाठक, अर्चना मोदी ,राकेश व्यास, श्रीमती मंजू वर्मा ,सुरभि पटेल, मंजू वर्मा द्वितीय ,मुकेश खेर, अशोक आर्य, कौशलेश मिश्रा, देवेंद्र पटेल, रवि सेन, समता पांचाल आदि उपस्थित रहे।