संवाददाता विनय राजपूत
जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल सवार कामता प्रसाद पुत्र लक्ष्मी निवासी टोडी फतेहपुर जोकि मोटरसाइकिल से ग्राम स्यावनी खुर्द होते हुए कस्बा रानीपुर की तरफ आ रहा था। उसी दौरान ग्राम स्यावनी में सड़क किनारे जा रहे फूल सिंह पुत्र लालाराम उम्र 65 वर्ष को मोटरसाइकिल सवार कामता के द्वारा जोरदार टक्कर मार दी गई। साथ ही टक्कर के बाद मोटरसाइकिल अनियंत्रित होने पर सड़क किनारे खड़ी हुई ट्रैक्टर ट्राली से टकरा कर मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मौके पर मौजूद ग्रामीणों के द्वारा 108 एंबुलेंस को दी गई। मौके पर पहुंची एंबुलेंस से दोनों ही घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर लाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों के द्वारा उन्हें मेडिकल कॉलेज झांसी के लिए रेफर कर दिया गया।