संवाददाता- सुनील/चंद्रशेखर
झाँसी पूँछ 7 मई थाना क्षेत्र के अंतर्गत एरच रेलवे स्टेशन व पिरौन रेलवे स्टेशन के मध्य एक अधेड़ व्यक्ति का शव पड़े होने की सूचना पॉइन्ट मैंन कैलास नारायण के द्वारा स्थानीय थाना पूँछ में दी गई सूचना पर पहुँची पुलिस ने रेलवे ट्रेक की गिट्टी पर किलोमीटर 1202/6 -8 पर करीब 55 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद किया वही मृतक की शिनाख्त बुद्धसिंह केवट पुत्र प्रागीलाल निबासी ग्राम सलेमापुर थाना पूँछ के रूप में हुई पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर विच्छेदन के लिए झाँसी भेज दिया वही मृतक के परिजनों ने हत्या कर शव को फेकने की आशंका जताते हुए बताया कि मृतक करीब चार माह से महाराज गंज ढेरी में रह रहा था ।