संवाददाता सार्थक नायक
गरौठा (झांसी) – गरौठा के ग्राम ककरबई के समीप स्थित सिद्धपीठ चकाडोरी धाम पर शनिवार को श्रीराम महायज्ञ विशाल कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ। यज्ञाचार्य पंडित श्री ज्ञानेंद्र तिवारी, एवं श्रीमद् भागवत महापुराण के कथा वाचक पंडित श्री दीनबंधु दास बिंद्रावन धाम, एवं आश्रम के महंत श्री राकेश दास जी,के द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना कर विशाल कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा सिद्धपीठ चकाडोरी आश्रम से पूरे कस्बा ककरबई के देवी-देवताओं से होते हुए चकाडोरी धाम पर समापन हुई। श्रीराम महायज्ञ की विशाल कलश यात्रा के आगे आगे बैंड बाजे की धुन पर घोड़े नाच रहे थे उनके पीछे पीछे डीजे की धुन पर धार्मिक गीतों पर भक्तगण नाच रहे थे उनके पीछे पीछे संत महात्मा चल रहे थे उनके पीछे पीछे श्रीमद् भागवत पारीछत विशाल द्विवेदी सर पर महापुराण रखकर चल रहे थे उनके पीछे पीछे सर पर कलश रखकर महिलाएं मंगल गीत गाती हुई चल रही थी भव्य कलश यात्रा को पूरे गांव की गलियों से होते हुए चका डोरी आश्रम पर समापन किया गया एवं श्रीमद् भागवत महापुरा के प्रथम दिवस की कथा में कथा व्यास पंडित श्री दीनबंधु दास वृंदावन धाम द्वारा राजा पारीछत के जन्म की कथा विस्तार पूर्वक सुनाई गई अंत में पारीछत बने विशाल द्विवेदी सा पत्नी द्वारा महापुराण की आरती की भारी संख्या में क्षेत्रवासी एवं ग्रामवासी मौजूद रहे।