संवाददाता सार्थक नायक
*गुरसराय* वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी राजेश एस व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गोपीनाथ सोनी के कुशल निर्देशन मैं अपराध व अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही के परिपेक्ष मे दिये गए अनुपालन मे क्षेत्राधिकारी गरौठा लक्ष्मीकान्त गौतम के पर्यवेक्षण मे थाना प्रभारी गुरसराय ललितेश नारायण त्रिपाठी द्वारा आज पुलिस कस्टडी रिमांड अभियुक्त शोएब उर्फ सुऐव को गिरफ्तार कर न्यायालय उपजिलाधिकारी गरौठा जनपद झांसी के समक्ष पेश किया गया। अभियुक्त के पास से सोने के आभूषण वजन 329 ग्राम,एवं चांदी के आभूषण(चांदी की सिल्ली) वजन 5 kg 820 ग्राम लगभग 23 लाख के आभूषण बरामद किये।
गिरफ्तार किए हुए अभियुक्त का नाम पता –
शोएब उर्फ सुऐव पुत्र सलीम अहमद उर्फ रखूं नि0 मो. बजरिया थाना राठ जनपद हमीरपुर को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में
प्रभारी निरीक्षक ललितेश नारायण त्रिपाठी,निरीक्षक अतुल कुमार,उपनिरीक्षक मो. हारून,हेड कांस्टेबल योगेश कुमार,कांस्टेबल सचिन दुबे,कांस्टेबल अंजनी कुमार,कांस्टेबल रामचरण के साथ कई पुलिस कर्मी उपस्थित रहे ।