संवाददाता दीपक खरे
*नगर के विकास के लिए वृक्ष पर मुहर लगाये – विज्ञान*
*कोंच(जालौन)* नगर पालिका परिषद कोंच के निर्दलीय प्रत्याशी विज्ञान विशारद सीरोठिया का जन सम्पर्क अभियान जारी है आज मंगल वार को निर्दलीय प्रत्याशी विज्ञान विशारद सीरोठिया ने अपने समर्थको के साथ नगर के मुहल्ला मालवीय नगर बजरिया सहित कई जगहो पर जाकर लोगो से सम्पर्क किया और अपने चुनाव चिन्ह वृक्ष के लिए लोगो से वोट मांगकर सहयोग समर्थन की अपील की इस अवसर पर निर्दलीय प्रत्याशी विज्ञान सीरोठिया ने कहा की नगर के अच्छे विकास के लिए वह चुनाव लड़ रहे है और उन्हे समस्त वर्ग का भारी सहयोग मिल रहा है लोग उनके बीते पालिका कार्यकाल की याद कर रहे जनता के आशीर्वाद से वह काम याब होंगे इस अवसर पर ओम शंकर अग्रवाल श्री राम गुप्ता पप्पू चौधरी गिरजा शंकर त्रिपाठी सोहन बाजपेयी अभय पटेल आकाश निशु शिवम अनुराग सोनी नमन संतोष महेंद्र यादव राजीव तिवारी केशव बबेले विनय राम सेवक चौधरी उमेश अग्रवाल इरफ़ान मतीन अहमद सहित कई लोग बड़ी संख्या मे मौजूद रहे।