आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने को लेकर उपजिलाधिकारी के निर्देशन में हुई समीक्षा बैठक

संवाददाता सार्थक नायक

 

गुरसरांय (झांसी)।जिलाधिकारी झाँसी एवं मुख्य विकास अधिकारी झांसी के निर्देश के क्रम में आज नगर पंचायत गरौठा में उपजिलाधिकारी गरौठा अतुल कुमार की अध्यक्षता में आयुष्मान गोल्ड कार्ड बनाए जाने की प्रगति को समीक्षा की गई। बैठक में राहुल मिश्रा खण्ड विकास अधिकारी गुरसरांय/बामौर,अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसरांय एवं बामौर, सहायक विकास अधिकारी(पंचायत) गुरसरांय एवं बामौर, जिला स्तरीय आयुष्मान भारत टीम के सदस्य एवं गरौठा तहसील क्षेत्र अंतर्गत सभी पंचायत सहायक एवं सीएचओ उपस्थित रहे। बैठक में लक्ष्य के सापेक्ष कम गोल्ड कार्ड बनाए जाने पर पंचायत सहायक मोतीकटरा, सोनकपुरा, जलालपुरा, ककरबई, सिया, मडोरी एवं दखनेश्वर को काफी चेतावनी देते हुए एक सप्ताह में कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए। कार्य पूरा न होने पर संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश मौके पर उपस्थित सहायक विकास अधिकारी पंचायत को दिए गए। साथ ही गोल्ड बनाने में रुचि न लेने वाले एवं एक सप्ताह में शत-प्रतिशत गोल्ड कार्ड न बनाने वाले सीएचओ का अप्रैल 2023 का वेतन रोके जाने के निर्देश संबंधित एमओएलसी द्वारा दिए गए। समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहे पंचायत सहायक और सीएचओ का एक दिन का मानदेय/वेतन रोकते हुए अनुशासनात्मक कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए। बैठक की अध्यक्षता कर रहे उपजिलाधिकारी गरौठा ने कहा कि सभी पंचायत सहायक और सीएचओ प्रतिदिन घर घर जाकर कम से कम 15 से 20 गोल्ड कार्ड बनाते हुए सभी लाभार्थियों के गोल्ड कार्ड अगले सात दिवस में बनाना सुनिश्चित करें, जिससे शासन की जनकल्याणकारी योजना के लाभ से कोई वंचित न रह जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *