संवाददाता सार्थक नायक
गुरसरांय(झांसी)। निकाय चुनाव को लेकर 11 अप्रैल मंगलवार को आज प्रशासनिक अधिकारियों ने गुरसरांय में सभी बूथों पर पहुंचकर स्थलीय बारीकी से निरीक्षण किया इसके बाद थाना में आतिशबाजी से जुड़े कारोबारियों की बैठक ली और ऐसे कारोबारियों के भण्डारण स्थलों की जानकारी लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चुनाव आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करने के लिए डिप्टी कलेक्टर गरौठा अतुल कुमार व डिप्टी एसपी गरौठा लक्ष्मीकांत गौतम के साथ साथ थाना अध्यक्ष गुरसरांय ललितेश नारायण त्रिपाठी ने आतिशबाजी से जुड़े कारोबारियों के द्वारा बताए गए भण्डार स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया जहां एक आतिशबाज कारोबारी के यहां निरीक्षण में आग बुझाने वाला संयंत्र सिलेण्डर खराब पाने पर उसे नोटिस जारी किया गया तथा मतदेय स्थलों में थाने के समीप उच्च प्राथमिक विद्यालय व अन्य प्राइमरी स्कूलों में गंदगी प्रकाश व्यवस्था रास्ता साफ न होना पाने पर डिप्टी कलेक्टर गरौठा अतुल कुमार भड़क गए और उन्होंने अधिशाषी अधिकारी गुरसरांय को सख्त हिदायत देते हुए जल्द व्यवस्था बनाए जाने के निर्देश दिए वहीं डिप्टी एसपी लक्ष्मीकांत गौतम ने भी आतिशबाजी कारोबार से जुड़े कारोबारियों के भण्डारण स्थल के बारे में व्यापक छानबीन करते हुए जिन लोगों के भण्डारण स्थल मौके पर नहीं है इस सम्बन्ध में पूरी स्थिति स्पष्ट करने के बारे में पड़ताल की कुछ आतिशबाजी कारोबारियों के भण्डारण स्थल भी नहीं मिले जबकि जो भण्डारण मिले वह मानक के अनुरूप पाए गए पूरी तरह से होडिंग बैनर हटवा दिए गए हैं इसके बाद भी डिप्टी एसपी लक्ष्मीकांत गौतम और थानाध्यक्ष गुरसरांय इंस्पेक्टर ललितेश नारायण त्रिपाठी आज पूरे दिन चुनाव आचार संहिता के शत प्रतिशत पालन को लेकर सक्रिय देखे गए। वहीं डिप्टी कलेक्टर अतुल कुमार ने चुनाव आचार संहिता का ए टू जेड बिंदुबार धरातल पर निरीक्षण किया और जल्द से जल्द जहां भी अव्यवस्थाएं पाई गईं उनको तुरंत दूर करने के लिए सख्त निर्देश दिया और कहा कि अगले दिन किसी भी वक्त किसी भी मतदेय स्थल से लेकर चुनाव से जुड़ी हर व्यवस्था चौकस हो के लिए हम राउंड पर रहेंगे इसलिए किसी भी प्रकार की शिथिलता पर संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई अम्ल में लाई जावेगी।
___________
शस्त्र धारक अपने शस्त्र जल्द थाना में जमा करें- ललितेश त्रिपाठी
निकाय चुनाव को देखते हुए आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन करने के संबंध में आज एक संक्षिप्त वार्ता में थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर गुरसरांय ललितेश नारायण त्रिपाठी ने बताया कि चुनाव आचार संहिता लागू हो चुकी है और जल्द से जल्द सभी शस्त्र धारक अपने अपने शस्त्र थाना गुरसरांय में जमा कर दें ताकि चुनाव आयोग की मंशा अनुरूप पूरी तरीके से शांतिपूर्ण ढंग से निष्पक्ष चुनाव का संपादन हो सके इसके लिए थाना स्तर पर किसी भी वक्त शस्त्र लाइसेंस धारक अपना शस्त्र जमा कर सकता है अगर शस्त्र समय से जमा ना किया गया तो इस संबंध में विधिक कार्यवाही की जावेगी इससे शस्त्र लाइसेंस धारक अपने अपने शस्त्र थाने में समय से अवश्य जमा कर दें।