निकाय चुनाव,पब्लिक है सब जानती है ……..?

संवाददाता सार्थक नायक

गुरसरांय (झाँसी)।नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद हेतु गुरसरांय कस्बे में प्रत्याशियों ने अप्रत्यक्ष तौर पर तेज गति से अपनी अपनी गतिविधियां चालू कर दी हैं जहां एक और सत्ताधारी दल भाजपा से सबसे अधिक टिकट मांगने वाले दावेदारों की लंबी सूची चर्चा में चल रही है वही गुपचुप तरीके से बीएसपी से भी कई प्रत्याशी दावेदारी को लेकर झांसी लखनऊ गणेश परिक्रमा लगा रहे हैं वहीं भाजपा सत्तापक्ष से टिकट न मिलने पर कुछ दावेदार बहुजन समाजवादी पार्टी,कांग्रेस पार्टी की नाव में भी सफर करना चाहते हैं तो वहीं दूसरी ओर निर्दलीय प्रत्याशियों की दावेदारी भी चुनाव में दिलचस्प मोड़ दिखाएगी।निकाय चुनाव को लेकर लग रहा है की पूरी तरह खास की जगह यह चुनाव आम को कही अधिक महत्त्व दे सकता है वही अब प्रत्याशियों को महापुरुष 14 अप्रैल को बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती याद आने लगी है और अभी तक इतनी बड़ी संख्या में लोग जयंती नहीं मनाते थे वह अब लंबे चौड़े बेनरौ को लगाकर अपने को दलित कमजोर वर्ग के रहनुमा साबित करने की होड़ में लगे हुए हैं।सिर्फ और सिर्फ निकाय चुनाव को लेकर जुटे हुए देखे जा रहे हैं लेकिन यह तो पब्लिक है सब जानती है….. ? इस प्रकार चुनाव में निश्चित तौर से बहरूपिया बड़ी तादाद में दिखने लगे हैं जिनकी चर्चा गली गली और सार्वजनिक स्थानों पर हो रही है और असली तुरुप का पत्ता विधिवत चुनाव के तिथियां घोषित होने के साथ-साथ राजनीतिक दलों के प्रत्याशी घोषित होने के बाद निकाय चुनाव का असली दंगल देखने को मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *