हमीरपुर में पुलिस और इनामिया में मुठभेड़,खैरो डकैती कांड पर 25 हजार का इनाम था घोषित

संवाददाता सार्थक नायक

झांसी/राठ (हमीरपुर)। गुरसराय डकैती कांड का वांछित बदमाश शोएब मंगलवार भोर राठ पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। पांव में गोली लगने से वह घायल हो गया। उस पर 25 हजार इनाम था। झांसी पुलिस उसे पिछले करीब पंद्रह दिन से तलाश कर रही थी। मुठभेड़ के बाद उसके पास से लूटी हुई रकम से 72,450 रुपये ही बरामद हुआ हैगुरसराय के नुनान खैरो गांव में आठ बदमाश 19 मार्च को श्रेयांश जैन के घर डकैती डालने के बाद तीस लाख रुपये लूट ले गए। इस मामले के खुलासे के लिए डीआईजी जोगेंद्र कुमार ने ललितपुर और उरई की एसओजी को भी लगाया था। पुलिस ने मुलायम, रवि बरार एवं अर्जुन शिवहरे को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। उनके चार साथी भी गिरफ्तार कर लिए जबकि शोएब पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। झांसी एसओजी समेत पांच पुलिस टीम उसकी तलाश में जुटीं थीं। गिरफ्तार हुए बदमाशों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि लूटी रकम में सबसे अधिक पैसा शोएब ही लेकर भागा। इसके बाद से पुलिस उसे सरगर्मी से तलाश रही थी लेकिन, शातिर शोएब पिछले पंद्रह दिन से चकमा दे रहा था। झांसी पुलिस ने उसके गृह जनपद हमीरपुर पुलिस को भी अलर्ट किया था। मंगलवार भोर शोएब के हमीरपुर में अपने गांव आने की सूचना मिली। राठ पुलिस के मुताबिक भोर करीब 4:30 बजे शोएब को अमगांव तिराहे के पास एसओजी ने घेर लिया। पुलिस को देखकर शोएब भागने लगा। पुलिस के पीछा करने पर उसने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। पुलिस के जवाबी फायर में एक गोली उसके पांव में लग गई। घायल शोएब के पास से पुलिस को 72,450 रुपये बरामद किए हैं। एसपी (आरए) गोपीनाथ सोनी के मुताबिक पुलिस उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी

30 लाख की डकैती में 5.92 लाख रुपये ही हो सके बरामद

श्रेयांश ने पुलिस को 30 लाख रुपये की डकैती होने की बात बताई थी। पुलिस ने एफआईआर में भी यह रकम दर्ज की है लेकिन, पुलिस सिर्फ 5.92 लाख रुपये ही बरामद कर सकी है। सबसे अधिक शोएब के पास ही लूट की रकम के होने की बात कही जा रही थी लेकिन, आज उसकी गिरफ्तारी के बाद भी पुलिस उसके पास से महज 72 हजार रुपये ही बरामद कर सकी है। पुलिस ने सबसे अधिक रकम अजय एवं अर्जुन शिवहरे के पास से ही 3.80 लाख रुपये बरामद किए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *