संवाददाता सार्थक नायक
गुरसरांय (झांसी)। नगर पालिका परिषद गुरसरांय अध्यक्ष पद हेतु सामान्य सीट घोषित होते ही अब यहां का निकाय चुनाव काफी दिलचस्प होने की ओर पूरी तरह रास्ता साफ हो गया है। क्योंकि इसके पहले अनुसूचित जाति के लिए यह सीट अनारक्षित घोषित की गई थी। जिससे राजनीत के बड़े बड़े सूरमाओ के अरमान धरे रह गए थे। और पूरी तरह चुप्पी साध कर जो अपने को बड़ा समाजसेवी और गरीबों का हमदर्द बताते थे वह क्षेत्र से नदारद हो गए थे और आज 30 मार्च गुरुवार की शाम जैसे ही निकाय की पूरे उत्तर प्रदेश अध्यक्षों की आरक्षण आदि संशोधन सूची जारी हुई अब शाम को ही लोगों ने घर घर जाकर रामनवमी के माध्यम से अपने अपने पक्ष में गुणा भाग को लेकर प्रक्रिया तेज कर दी है और अब लग रहा है की बसपा,भाजपा,सपा, तीनों दलों में आज की तिथि में कस्बे की राजनीतिक हालातों को देखते हुए कोई भी दल अपने में कमजोर नहीं दिख रहा है वही इस चुनाव में बड़ी संख्या में दलदल से दूर निर्दलीय भी बड़ी संख्या में ताल ठोकेंगे आज शाम को अध्यक्ष पद की ज्यों ही आरक्षण की स्थिति शासन द्वारा घोषित की हर गली मुख्य चौराहे चाय के ढाबा आदि आदि जगह चुनाव को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है।