संवाददाता सार्थक नायक
गुरसराय* जे. एन. महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम द्वितीय तृतीय के विशेष शिविर मैं आज अंतिम दिवस समापन समारोह राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रवक्ता मनीषा कुमारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने सात दिवसीय शिविर के अनुभवों को साझा किया तथा साथ ही एक दूसरे को गुप्त रिपोर्ट कार्ड दिया। टोली नायक अंजना ने कहा कि शिविर में मंच पर बोलने का अनुभव अविस्मरणीय है साथ ही टोली नायक भारती ने कहा शिविर मैं बिताए हुए दिन कभी नहीं भूल पाऊंगी अध्यक्षीय उद्बोधन में मनीषा कुमारी ने कहां की स्वयंसेवक छात्र छात्राओं को अपने लक्ष्य को सुनिश्चित कर दृढ़ता के साथ हासिल करना चाहिए कार्यक्रम में अलग-अलग गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए श्रेष्ठ टोली नायक का पुरस्कार रानी लक्ष्मीबाई टोली की नायक आरती कुशवाहा को मिला श्रेष्ठ स्वयंसेवक का पुरस्कार वीर शिवाजी टोली के नायक अंशुल पटेल को मिला तथा श्रेष्ठ स्वयंसेवक छात्रा का पुरस्कार अंशिका भदौरिया को मिला इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर पीएस यादव ने सभी को शुभकामनाएं दी कार्यक्रम में वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ पुष्पेंद्र सिंह चौहान अनूप कुमार अवस्थी स्वयंसेवक दिव्यांश दिवेदी स्वाति छाया वर्मा प्रीति क्रांति प्रीति देवी काजल कविता आरती कुशवाहा निशा अंशिका दीपशिखा आकांक्षा नायक अंशुल पटेल आकांक्षा पूजा देवी निशि सहित समस्त स्वयंसेवक उपस्थित रहे।