Explore

Search

December 7, 2025 1:07 pm

best news portal development company in india

पूर्व विधायक ने खाद की समस्या को लेकर उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

 

किसानों को समय से उपलब्ध कराई जाए खाद:डमडम व्यास

 

सार्थक नायक की रिपोर्ट

 

गरौठा(झांसी) । तहसील क्षेत्र में किसानों को खाद के लिए हो रही भारी परेशानी को देखते हुए पूर्व विधायक बृजेंद्र कुमार व्यास उर्फ डमडम महाराज ने सैकड़ों समर्थकों के साथ उपजिलाधिकारी सुनील कुमार के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन भेजा । ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने महामहिम राज्यपाल को अवगत कराया की गरौठा तहसील जिले की सबसे पिछड़ी तहसील है ।गरौठा क्षेत्र के अधिकांश व्यक्ति किसान हैं खाद वितरण में किसानों के साथ व्यापक तरीके से धांधली की जा रही है। किसान कई कई घंटे कड़ी धूप में खड़े रहते है इसके बावजूद किसानों को खाद उपलब्ध नहीं हो पा रही है जिससे किसान अपने खेतों में बुवाई नहीं कर पा रहे हैं। जिस कारण क्षेत्रीय किसानों में अत्यधिक रोष व्याप्त है। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने महामहिम राज्यपाल से अनुरोध किया कि समय पर किसानों को खाद उपलब्ध कराया जाए एवं खाद वितरण सही ढंग से कराया जाए जिससे सभी किसानों को खाद उपलब्ध हो सके और किसान समय पर अपनी बुवाई कर सके। इस मौके पर बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे। इसके बाद पूर्व विधायक ने ग्राम ढिपकई में जाकर खाद के लिए परेशान हो रहे किसानों से मुलाकात की एवं अधिकारियों से किसानों को जल्द से जल्द खाद दिलाए जाने की बात कही।

Nitya Express
Author: Nitya Express

Advertisement
best news portal development company in india
लाइव क्रिकेट स्कोर
best news portal development company in india