Explore

Search

July 14, 2025 11:19 am

best news portal development company in india

भसनेह की बहू वर्षा-दिपांशु यादव ने मध्यप्रदेश पर्यवेक्षक परीक्षा में प्रदेश में पाया गौरवशाली द्वितीय स्थान

 

 

गुरसराय(झांसी)- शिक्षा, समर्पण और आत्मविश्वास की मिसाल बनते हुए वर्षा घोष, पत्नी डॉ दिपांशु यादव (दक्ष भस्नेह), ने मध्यप्रदेश में आयोजित पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा 2024 में प्रदेश भर में द्वितीय स्थान (Merit Rank – 2) प्राप्त कर एक ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम की है। यह सफलता न केवल उनके परिवार, बल्कि गुरसरांय क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है।

 

वर्षा घोष ने मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (ESB), भोपाल द्वारा संचालित “संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग” की परीक्षा में भाग लिया था, । परीक्षा परिणाम में उन्हें 186.24 अंक और 100 प्रतिशत पर्सेंटाइल स्कोर के साथ सामान्य श्रेणी में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है।

 

इस गौरवपूर्ण अवसर पर वर्षा घोष ने कहा,

“यह उपलब्धि सिर्फ मेरी नहीं है, यह मेरे परिवार, मेरे मार्गदर्शकों और उस विश्वास की जीत है जो मेरे पति और परिजनों ने मुझ पर रखा। मैंने हर दिन खुद को बेहतर बनाने की कोशिश की और आज वह मेहनत रंग लाई है।”

 

वर्षा की इस उपलब्धि से समाज में एक प्रेरक संदेश गया है कि यदि संकल्प मजबूत हो, तो कोई भी बाधा बड़ी नहीं होती। उन्होंने महिलाओं को भी यह संदेश दिया कि चाहे परिस्थितियां जैसी भी हों, अगर उद्देश्य स्पष्ट हो और मेहनत सच्ची हो, तो सफलता अवश्य मिलती है।

 

उनके पति डॉ दिपांशु यादव, जो स्वयं सामाजिक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाते हैं, ने कहा:

“वर्षा की इस सफलता पर मुझे अत्यधिक गर्व है। उसने पूरे समर्पण और ईमानदारी के साथ तैयारी की, और यह उपलब्धि उसके संघर्ष और आत्मबल का प्रतिफल है।”

 

उन्होंने यह भी कहा कि यह सफलता सिर्फ एक पद नहीं, बल्कि एक संदेश है — कि बेटियां यदि आगे बढ़ें, तो समाज को नई दिशा मिलती है।

Nitya Express
Author: Nitya Express

Leave a Comment

Advertisement
best news portal development company in india
लाइव क्रिकेट स्कोर
best news portal development company in india