जो भी गायत्री मंत्र का जाप करता है उसे ज्ञान की गंगा प्राप्त होती है:सतीश चौरसिया
गुरसराय(झाँसी)- अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में गंगा दशहरा के पावन पर्व पर गायत्री जयंती के शुभ अवसर पर तालाब माता मंदिर पर स्थित गायत्री मंदिर के परिसर में गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया।इसके पूर्व सामूहिक गायत्री मंत्र का जाप किया गया गायत्री महायज्ञ में भावनापूर्वक लोगों ने आहुतियां प्रदान की महायज्ञ के दौरान गायत्री परिवार के संयोजक सतीश चौरसिया एडवोकेट ने कहा कि इस दिन जो गायत्री महा मंत्र का जाप करता है उसको साक्षात ज्ञान की गंगा प्राप्त होती है आज के दिन स्वर्ग से साक्षात गंगा धरती पर अवतरित हुई थी आज के दिन जो भी व्यक्ति धार्मिक अनुष्ठान करता है उनके ऊपर देवी की विशेष कृपादृष्टि रहती हैं वह सदा आगे बढ़ता रहता है इस मौके पर उन्होंने सभी से पर्यावरण शुद्धता के लिए माँ के नाम पर एक एक वृक्ष लगाने का संकल्प करवाया पूर्णाहुति पर सभी ने एक-एक बुराई छोड़ने का संकल्प लिया तथा अच्छाई धारण करने का भी संकल्प लिया।गायत्री महायज्ञ का संचालन रमेश सोनी चंद्र भान साहू ने किया।यज्ञ की आरती लक्ष्मीनारायण पटवा ने की महायज्ञ में माताएँ बहने एवं भाईयों ने शामिल होकर समाज की सेवा करने का भी संकल्प लिया।महायज्ञ में प्रमोद वर्मा,रज्जू बिलैया,चंद्रभान साहू,शंकरलाल नामदेव,अलख प्रकाश शर्मा,लक्ष्मीनारायण पटवा,हरी ओम अग्रवाल,लालजी खरे,प्रमोद वर्मा,रामनारायण पश्तोर,प्रसिद्ध नारायण सिंह यादव,जयप्रकाश बरसैया,अवधेश सिंह फौजी,अभिलाष सिंह परिहार,आत्माराम फौजी,साहब सिंह यादव,रामदीन पटेल,देवेंद्र पटेल,महेंद्र सिंह फ़ौजी,डॉक्टर अशोक मिश्रा,अखिलेश तिवारी,रामकुमार कुशवाहा,किशोरी विश्वकर्मा,परमानंद कुशवाहा,सुभद्रा विश्वकर्मा,अशोक अग्रवाल,किशोरी विश्वकर्मा,ब्रजेश सिंह सहित तमाम गायत्री परिजन उपस्थित रहे।
