Explore

Search

June 15, 2025 8:54 am

best news portal development company in india

97.8% के साथ इशिका अग्रवाल ने किया सौनकिया मैथ क्लासेज से गुरसराय टॉप

 

13 मई को घोषित सीबीएसई 2024-25 के दसवीं के परिणामों में गुरसराय के सौनकिया मैथ क्लासेज के इशिका अग्रवाल ने 97.8% अर्जित कर गुरसराय नगर में सर्वाधिक अंक अर्जित किये और जिले में भी द्वितीय स्थान पर रही l इशिका ने गणित में 99 और विज्ञान में 99 अंक अर्जित किये और अपनी सफलता का श्रेय कोचिंग डायरेक्टर आशानंद सौनकिया को दिया |द्वितीय स्थान पर हरेंद्र वर्मा ने 97.2% अंक अर्जित किये, तीसरे स्थान पर आयुष अग्रवाल (95.8%), चतुर्थ स्थान पर पार्थ कौशिक (94.6),पंचम स्थान पर नैंसी अग्रवाल (94.2),छठवे स्थान पर वैष्णवी गोस्वामी (93.2%),सातवे स्थान पर मान्या अग्रवाल (92.4%),आठवे स्थान पर ध्रुव सोनी (91.2%), सूर्यांश सिंह गौर (91.2%),नवमा स्थान रिमी जैन, (90.1%),दसवा स्थान ग्रन्थ अग्रवाल (90%) प्राप्त किया |संस्थान से और गणित में सर्वाधिक अंक पार्थ कौशिक और इशिका अग्रवाल ने संयुक्त रूप से 99 अंक हासिल किये और विज्ञान में सर्वाधिक अंक इशिका अग्रवाल ने 99 अंक हासिल किये |सौनकिया मैथ क्लासेज से 23 बच्चों ने गणित में 90 से अधिक अंक प्राप्त किये और 25 बच्चों ने विज्ञान में 90 से अधिक अंक प्राप्त किये | इस मौके पर डायरेक्टर आशानंद सौनकिया ने कहा यह परिणाम उनके और विद्यार्थियों के दो वर्षो के कठिन परिश्रम का प्रतिफल हैं जिसमें सभी विद्यार्थियों ने शत प्रतिशत सफलता प्राप्त की |विगत वर्षों में भी सौनकिया मैथ क्लासेज ने नगर में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया हैं |उन्होंने विश्वास दिलाया आगे भी यह परिणाम जारी रहेगा और नगर का नाम गुरसराय हीं नहीं देश स्तर पर नाम आगे बढ़ाया जाएगा |

Nitya Express
Author: Nitya Express

Leave a Comment

Advertisement
best news portal development company in india
लाइव क्रिकेट स्कोर
best news portal development company in india