Explore

Search

December 7, 2025 6:12 pm

best news portal development company in india

सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा में श्रीकृष्ण वाल लीला का सुंदर वर्णन किया गया

समथर (झांसी)-श्री जगन्नाथ महाराज सींघपुरा धाम की कृपा से कस्बा समथर कन्हैया पैलेस में राघवेंद्र किलेदार जू द्वारा चल रही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा में आज श्रीमद्भागवत कथा वाचक पं शास्त्री रामशरण महाराज वृन्दावन धाम ने अपनी मधुर वांणी से श्री कृष्ण भगवान की वाल लीला का वर्णन किया। जिसमें माखन चोरी, ग्वाल वालों के साथ खेलना, गायें चराना, भगवान श्री कृष्ण की मुरली पर मुग्ध होकर श्री कृष्ण और राधा संग गोपियों का नृत्य करना। ईश्वर के प्रति गोपियों और वाल सखाओं का अटूट प्रेम आदि का वखान किया। वहीं अपने लल्ला कान्हा के प्रति मां यशोदा मैया का अपार प्रेम आदि का सुंदर वखान किया। वहीं सुर संगीत की ताल में मैया मोरी मैं नहीं माखन खायो।भोर भयो गउअन के पाछें मधुवन मोय पठायो आदि वाल लीला के संबंधित भजन प्रस्तुत किए। भगवान कृष्ण की वाल लीलाओं का वर्णन सहित संगीतमय भजन सुनकर कन्हैया पैलेस के प्रांगण में उपस्थित श्रोतागण भावविभोर होकर भक्ति में लीन होकर खूब नाचे और झूमे। आज की वाल लीला कथा समापन होने के पश्चात आरती की गई।पारीक्षत सुनेना राजे व राघवेंद्र सिंह किलेदार जू ने परिवार सहित आरती की। प्रांगण में स्थित सभी श्रद्धालु भक्तों ने आरती कर जयकारा लगाया और भगवान कृष्ण के भव्य वाल स्वरूप के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके पश्चात सभी ने प्रसादी पाई।

Author:

Advertisement
best news portal development company in india
लाइव क्रिकेट स्कोर
best news portal development company in india