Explore

Search

December 7, 2025 6:14 pm

best news portal development company in india

83 करोड़ की लागत से गुरसरांय-गरौठा की प्यास बुझाने में कामयाब रहे गरौठा विधायक

गुणवत्तापूर्ण ढंग निर्धारित समय सीमा भीतर जन-जन को मिले स्वच्छ पेयजल:जवाहर राजपूत

 

गुरसरांय(झांसी)- 83 करोड़ की लागत से गुरसरांय और गरौठा नगरीय क्षेत्र के लिए पेयजल योजना जनता को पेयजल सेवाएं उपलब्ध कराने का काम जल निगम उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कराया जा रहा था जिसके तहत गुरसरांय नगर एवं टाउन क्षेत्र गरौठा में स्वच्छ पेयजल अब से एक साल पहले हर घर पेयजल योजना के तहत जनता को पेयजल व्यवस्था उपलब्ध हो जानी चाहिए थी लेकिन संबंधित विभाग और इस काम को करा रही कार्यसंस्था द्वारा लापरवाही बरतने के चलते यह योजना आम जनता को मार्च 2025 में भी उपलब्ध नहीं हो सकी जिसको लेकर क्षेत्रीय विधायक गरौठा जवाहर लाल राजपूत लगातार फील्ड में काम से लेकर जिला और प्रदेश स्तर पर इस काम को जल्द से जल्द मूर्त रूप मिल सके के लिए एड़ी चोटी का कस लगाए हुए थे और उत्तर प्रदेश में बुंदेलखंड के झांसी जिले की सबसे पिछड़े गरौठा विधानसभा क्षेत्र के लिए पेयजल की इतनी बड़ी भारी भरकम 83 करोड रुपए की धनराशि मंजूर कराने से लेकर धनराशि आवंटित कर काम कराने तक विधायक जवाहरलाल राजपूत की मेहनत रंग लाई और 11 अप्रैल शुक्रवार को गरौठा विधायक और जल निगम के अधिकारी स्थित जल निगम के प्लांट पर पहुंचे जहाँ विधायक जवाहरलाल राजपूत ने अपने सामने पानी चलवाकर देखा और मौके पर मौजूद अधिकारियों से पानी के फिल्टर से लेकर पानी के स्टोरेज की क्षमता परखी यहां पर अधिकारियों ने बताया कि इस प्लांट से 8 लाख लीटर पानी हमेशा मौजूद रहेगा इसके बाद उन्होंने पेयजल सप्लाई हेतु बनाई गई बिजली व्यवस्था को भी परखा और आपातकाल में आकाशीय बिजली आदि गिरने की स्थिति में इसकी रक्षा के लिए किए गए प्रबंध के बारे में जानकारी हासिल की विधायक ने कड़े लहजे में विभागीय अधिकारियों से जल्द से जल्द यह योजना गुणवत्तापूर्ण ढंग से एक हफ्ते के भीतर पेयजल सप्लाई करने के निर्देश दिए।

 

 

अभी इसका पानी पेयजल में प्रयोग न करें

 

प्लांट में भले सभी तैयारियां पूरी हो गयी हो लेकिन फिल्टर कर पीने योग्य पानी अभी फिल्टर प्लांट पूरी तरीके से चालू नहीं हो पाया है इसलिए विभाग की अधिकारियों ने अभी इस पानी को पेयजल के लिए प्रयोग न किए जाने की जनता से अपील की है यह पानी हर कीमत पर 15 अप्रैल 2025 से जनता के लिए सप्लाई खोल दी जायेगी। आज विधायक द्वारा मौके का निरीक्षण करने दौरान उनके साथ विधायक प्रतिनिधि ललित पटेल,जितेंद्र कुशवाहा,आशीष खरे मंडल अध्यक्ष,रामेश्वर अग्रवाल,लक्ष्मण सिंह अस्ता विजय सिंह अस्ता,मुन्नी दाऊ,नितिन मिश्रा और विभागीय लोगों में अधिशासी अभियंता मुकेश पाल, सिंह,सहायक अभियंता सिविल अनुराग यादव,सहायक अभियंता नवीन चंद्र शर्मा,मैनेजर महेंद्र सिंह,कुशाग्र साहू सहित क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।

Author:

Advertisement
best news portal development company in india
लाइव क्रिकेट स्कोर
best news portal development company in india